Manmohan singh News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब अपने आखिरी सफर पर निकले, तो हर ओर शोक और उदासी छा गई. ‘मनमोहन सिंह अमर रहें’ के नारों और नम आंखों के बीच कई भावुक तस्वीरें सामने आईं. इन्हीं में एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा और यह तस्वीर थी सफेद टी-शर्ट में राहुल गांधी की. राहुल गांधी अपने 'मेंटॉर' के अंतिम सफर में उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. वह आर्मी ट्रक में मनमोहन सिंह के परिवार के साथ एक बेटे की तरह नजर आए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जब मनमोहन सिंह को अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास से कांग्रेस मुख्यालय लाया गया, तो राहुल गांधी पहले से वहां पहुंच चुके थे. इस दौरान जब मनमोहन सिंह की पत्नी और बेटियों पहुंचीं, तो राहुल गांधी उन्हें रिसीव करने पहुंचे. उन्हें अंदर लेकर आते नजर आए. वहीं, उन्होंने मनमोहन सिंह के पार्थिव देह पर फूल चढ़ाया और हाथ जोड़कर उन्हें आखिरी बार प्रणाम किया. इस दौरान वो काफी देर तक मनमोहन सिंह को निहारते दिखाई दिए. मानों मन ही मन वो मनमोहन सिंह से कई सारी बातें कर रहे हों. उनके चेहरे में उनकी भावुकता साफ झलक रही थी.
राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को अपना मेंटॉर बताते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इससे पहले जैसे ही मनमोहन सिंह के निधन की खबर आई राहुल गांधी ने एक इमोशनल संदेश दे दिया था. राहुल गांधी ने X पर लिखा था, "मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे."
राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के साथ मनमोहन सिंह के घर भी गए थे. वैसे राहुल गांघी की इन तस्वीरों की जितनी चर्चाएं हैं, उतनी चर्चाएं मनमोहन सिंह से जुड़े कई किस्सों की भी हैं. उनमें एक किस्सा राहुल गांधी से भी जुड़ा है. जब एक बार मनमोहन सिंह राहुल गांधी से एक बार काफी नाराज हो गए थे. इसके चलते उन्होंने इस्तीफा देने तक का मन बना लिया था. इसकी वजह यह थी कि राहुल गांधी ने उनकी कैबिनेट से पारित एक कानून के ड्राफ्ट की कॉपी को फाड़ दिया था. ऐसे कई किस्से आज याद किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
