यूपी के इन 6 स्टेशनों से गुजरती है पुष्पक एक्सप्रेस, इससे कूदकर जान गंवाने वाले लोग कहां के?

Pushpak Train Hadsa: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को पुष्पक ट्रेन से पटरी पर उतरे कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हुईं.

Pushpak Train Hadsa

यूपी तक

• 07:39 PM • 22 Jan 2025

follow google news

Pushpak Train Hadsa: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को पुष्पक ट्रेन से पटरी पर उतरे कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर है. इन 11 लोगों में कितने उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, इस बात की की जानकारी सामने नहीं आई है. यह ट्रैन लखनऊ से मुंबई जाती है. यह दुर्घटना पचोरा के पास परधाडे स्टेशन के पास हुई जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई. पचोरा स्टेशन मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है. 

यह भी पढ़ें...

यूपी के किन इलाकों से गुजर कर जाती है पुष्पक ट्रैन?

आपको बता दें कि पुष्पक ट्रैन उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी और झांसी से गुजरती हुई अपने गंतव्य की ओर जाती है. 

लखनऊ डीआरएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आपको बता दें कि लखनऊ डीआरएम ने पुष्पक ट्रेन हादसे से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 8957409292 इस नंबर पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है. 

रेलवे के अधिकारी ने क्या बताया?

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए. उन्होंने चेन खींच दी और कुछ पटरियों पर कूद गए. उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी." बता दें कि सीएम योगी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों की मदद करने के निर्देश दिए हैं. 

    follow whatsapp