UP News: इटावा में हुई प्रिया तिवारी की मौत मामले ने हड़कंप मचा रखा है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी गुस्सा है. पीड़ित परिवार ने पड़ोस में रहने वाले रिजवान पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि रिजवान प्रिया को परेशान करता था और उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसके साथ शादी करना चाहता था. प्रिया की मां ने रिजवान और उसकी मां की शिकायत भी की थी. मगर कुछ नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 24 अप्रैल के दिन 19 साल की छात्रा प्रिया तिवारी ने अपनी जिंदगी खत्म करने के इरादे से जहर खा लिया. उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने छात्रा की जिंदगी बचाने की लाख कोशिश की. मगर वह सफल नहीं हो पाए और प्रिया की मौत हो गई. बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में गुस्सा भड़क गया.
इटावा की प्रिया तिवारी के साथ क्या हुआ?
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार इलाके के कदमपुर गांव से सामने आया है. यहां बीएससी की छात्रा प्रिया तिवारी ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मृतक छात्रा के परिवार का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला रिजवान उनकी बेटी को तंग कर रहा था. मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज भी भेज रहा था. वह लगातार शादी के लिए प्रेशर बना रहा था.
पीड़ित परिवार का कहना है कि रिजवान उनकी बेटी प्रिया को मुस्लिम बनाकर उसके साथ निकाह करना चाहता था. इसके लिए वह बेटी को लगातार धमका भी रहा था और रिजवान के परिजन भी धमका रहे थे. ये सब देख प्रिया की मां ने रिजवान की शिकायत उसकी मां से भी की थी. मगर उसके परिजनों ने उसे नहीं रोका और रिजवान उनकी बेटी को लगातार परेशान करता रहा.
ये भी पढ़ें: 2 बच्चों का पिता रामजनम पटेल एकतरफा प्यार में होश खो बैठा, शादी तुड़वाने के लिए लड़की संग ये क्या कर डाला?
परेशान छात्रा ने खत्म की जिंदगी
बताया जा रहा है कि रिजवान की हरकतों से परेशान होकर और डर कर छात्रा प्रिया तिवारी ने 24 अप्रैल के दिन जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन उसे फौरन सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां लंबे इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.
पिता ने पहले भी करवाई थी रिजवान की शिकायत
बताया जा रहा है कि प्रिया तिवारी के पिता ने रिजवान की हरकतों से परेशान होकर उसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की थी. तब भी आरोप लगाया था कि रिजवान छात्रा पर निकाह का दबाव बना रहा है और परेशान कर रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसराहार थानेदार मंसूर अहमद ने रिजवान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दी और रिजवान कुछ ही देर में थाने से छूट गया था. फिलहाल छात्रा की मौत से लोगों में भारी गुस्सा है. पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. रिजवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में मौसेरी बहन पूजा के एकतरफा प्यार में पागल हुआ मनदीप यादव, गुस्से में उसके घर पहुंचा और हुए रिश्ते शर्मसार
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के गांव में पुलिस बल तैनात है. आरोपी गिरफ्त में हैं.
ADVERTISEMENT
