UP News: लखनऊ की प्रिया दीक्षित अब इस दुनिया में नहीं रही. मगर जैसे-जैसे ये मामला लोगों के सामने आ रहा है, वह हैरान है कि आखिर आज की दुनिया में कोई किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? प्रिया की सरकारी नौकरी लग चुकी थी. अब सिर्फ ज्वाइनिंग की तैयारी थी. मगर प्रिया सिस्टम, समाज सभी से हार गई. जिस पति और ससुराल वालों पर उसने भरोसा किया, वहीं उसकी जिंदगी के सबसे बड़े दुश्मन निकले और उसे जीते-जी मार दिया.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के रहने वाले दिनेश दीक्षित ने अपनी पढ़ी लिखी और काबिल बेटी प्रिया दीक्षित की शादी 10 दिसंबर 2024 के दिन ठाकुरगंज के रहने वाले शुभम टंडन के साथ की थी. शुभम बाराबंकी में सरकारी शिक्षक था. मां-पिता और भाइयों ने प्रिया का हाथ शुभम के हाथ में थमाया. मगर आगे जाकर ये ही ससुराल प्रिया के लिए नर्क बन गया.
दरअसल शादी के बाद से ससुराल वाले प्रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उसके साथ मारपीट शुरू हो गई और उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी. प्रिया को पति ने धमकियां भी दीं. आखिर में प्रिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
प्रिया ने सभी जगह दरवाजा खटखटाया था
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज से आई एक खबर ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. एक पढ़ी-लिखी, होनहार नवविवाहिता प्रिया दीक्षित ने आत्महत्या कर ली. ससुराल वालों ने दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया कि प्रिया ने मौत को चुन लिया. 2 पन्नों के नोट में प्रिया सब कुछ बता गई और पुलिस से लेकर समाज का भी जिक्र कर गई.
ये भी पढ़ें: फौज में तैनात अक्षय ड्यूटी पर जाता तो पीछे फुफेरा भाई घर में आकर ये गंदा खेल खेलता, बागपत का ये मामला होश उड़ा देगा
मौत से पहले प्रिया ने दो पन्नों का नोट लिखा, जिसमें दर्ज है कि 1 फरवरी को उसके पति और ससुराल वालों ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या की कोशिश की. प्रिया ने लिखा, मैंने 112 पर कॉल की कोई नहीं आया.
‘पति संग रिश्ता खत्म कर दो’
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिया ने डीएम, पुलिस कमिश्नर, महिला आयोग सबके दरवाजे खटखटाए. मगर उसे कही से भी मदद नहीं मिली. उसे जबाव मिला कि अगर पति रिश्ता खत्म करना चाहता है तो तुम भी रिश्ता खत्म कर दो.
प्रिया के पिता ने लगाए ये आरोप
प्रिया के पिता का कहना है कि शुभम हंसते हुए बेटी को मारता था. जबरन बेटी के फोटो क्लिक करता था. प्रिया का भाई भी अपनी बहन के लिए इंसाफ मांग रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के एक्शन का इंतजार है. पुलिस ने प्रिया दीक्षित के पति और सास-ससुर-ननदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब इंतजार है कि आरोपी गिरफ्त में कब आते हैं.
ADVERTISEMENT









