देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस 1200 बेड वाले 'यशोदा मेडिसिटी' का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य सेवा राष्ट्रीय विकास का एक अभिन्न अंग है और देश का कोई भी नागरिक प्रभावी चिकित्सा सेवाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए.
ADVERTISEMENT
स्वास्थ्य सेवा राष्ट्रीय विकास का अभिन्न अंग: राष्ट्रपति मुर्मू
अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश आज समग्र विकास की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इस विकास में सरकार के साथ-साथ 140 करोड़ देशवासियों का भी योगदान है. राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, 'नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए देश में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरंतर विस्तार किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे ऐसे सभी प्रयास स्वस्थ और विकसित भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देंगे. राष्ट्रपति ने निजी क्षेत्र सहित सभी हितधारकों से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया और मेडिकल संस्थानों की सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पर भी बल दिया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने यशोदा मेडिसिटी के प्रबंध निदेशक डॉ पीएन अरोड़ा की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल का नाम उनकी माता, यशोदा जी के नाम पर रखना भारतीय परंपराओं और स्वदेशी भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्थान स्वदेशी की भावना के साथ मेडिकल रिसर्च पर विशेष ध्यान देगा.
CM योगी और राजनाथ सिंह ने की सराहना
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यशोदा मेडिसिटी को उत्तर प्रदेश के लिए 'वर्ल्ड क्लास हेल्थ केयर फैसिलिटी' बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक कदम बढ़े हैं और उत्तर प्रदेश में साढ़े आठ वर्षों में 42 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए देश के नागरिकों को दुनिया के अन्य देशों में जाना पड़ता था, यशोदा मेडिसिटी के माध्यम से अब वह सुविधाएं यहां एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी.' उन्होंने बताया कि यह नया अस्पताल 5 हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार भी प्रदान करेगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ऐसे स्वस्थ और शक्तिशाली भारत की ओर बढ़ रहे हैं जिसका सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था. उन्होंने यह भी कहा कि यह गौरव का विषय है कि यशोदा मेडिसिटी को दक्षिण एशिया में रोबोटिक सर्जरी के केंद्र के रूप में मान्यता मिली है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, रिसर्च पर होगा ज़ोर
यशोदा मेडिसिटी के संस्थापक डॉ. पी एन अरोड़ा ने बताया कि यह अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ से सुसज्जित है. उन्होंने कहा कि यह केवल आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का केंद्र नहीं होगा, बल्कि रोगी-केंद्रित देखभाल और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक भी बनेगा. उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने संस्थान को कैंसर के उपचार के लिए जीन थेरेपी जैसी स्वदेशी तकनीकों को अपनाने और IIT-बॉम्बे जैसे संस्थानों के साथ सहयोग करने का भी सुझाव दिया. यह संस्थान सिकिल सेल एनीमिया और जनजातीय क्षेत्रों की बीमारियों पर भी अनुसंधान करेगा. यशोदा मेडिसिटी के संस्थापकों ने मात्र तीन वर्षों के भीतर इस 1200 बेड की सुपर स्पेशलिटी फैसिलिटी का निर्माण पूरा किया है.
ADVERTISEMENT









