UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान जारी कर दिया है, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा. यह बदलाव 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
कोहरे लेकर सामने आया ये अलर्ट
मौसम विभाग के तजा पूर्वानुमान के अनुसार, 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा. 26 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान, देर रात और सुबह के समय दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की धुंध या कोहरा छा सकता है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ये कहा
हालांकि, 27 और 28 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आएगा. इन दोनों दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी संभागों में कहीं भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं. दोनों क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा जारी रहने का अनुमान है.
इसके बाद, 29 और 30 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर पूरी तरह शुष्क हो जाएगा. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह बदलाव जारी रहेगा, जहां संभाग के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी. पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश की यह गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: IMD का सबसे बड़ा अलर्ट... UP में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा हाल
ADVERTISEMENT









