गोंडा के गनीराम ने पत्नी आरती को मासूम बेटे के सामने ही मार डाला, 8 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, ऐसा क्यों किया?

UP News: यूपी के गोंडा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने अपने 5 साल के बेटे के सामने ही पत्नी को मार डाला. आखिर क्यों किया उसने ऐसा?

Gonda News

अंचल श्रीवास्तव

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 06:30 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपने 5 साल के बेटे के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति ने हथौड़ा से हमला कर पत्नी को मार डाला. इसके बाद बेटे को अपने ससुराल छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.

यह भी पढ़ें...

महिला की हत्या से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच के लिए जुट गई.

गनीराम ने आरती को मार डाला

ये पूरा मामला गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहलमपुर गांव से सामने आया है. यहां आज सुबह गनीराम नाम के शख्स ने अपनी पत्नी आरती की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, 8 साल पहले 40 साल के गनीराम ने 36 साल की आरती से कोर्ट मैरिज की थी. गनीराम फलों का ठेला लगाता है. दोनों के एक 6 साल का बेटा भी है.

बताया जा रहा है कि रात के समय पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तभी गनीराम ने बेटे के सामने ही पत्नी आरती की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह बेटे को लेकर थाना वजीरगंज स्थित अपनी ससुराल लेकर आ गया और बेटे को वहां छोड़ दिया.

कान्हा ने अपने मामा को बताया कि मम्मी को पापा ने मार दिया है अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मृतका के भाई के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी पति के गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हमपुर गांव की है. वहां मासूम ने अपने मामा को बताया कि उसके पापा ने उसकी मां को मार दिया है. इसके बाद मामला का खुलासा हुआ.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया, मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.

    follow whatsapp