हाथरस में प्रसाद का लड्डू खाने से मचा हड़कंप, 16 बीमार तो 1 की मौत, ये मंदिर में आया कहां से था?

UP News: यूपी के हाथरस में प्रसाद का लड्डू खाने से एक गांव में हालात बेकाबू हो गए. यहां कई लोग बीमार हो गए और 1 महिला की मौत भी हो गई.

Hathras News

राजेश सिंघल

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 04:33 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रसाद का लड्डू लोगों की जान खतरे में ले आया. प्रसाद का लड्डू खाने से 16 लोगों की हालत बिगड़ गई और 1 महिला की भी मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

यह भी पढ़ें...

हाथरस में ये क्या हुआ?

ये पूरा मामला हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव माधुरी से सामने आया है. यहां स्थित देवी मंदिर का प्रसाद खाने से ग्रामीणों की जान पर बन आई. मंदिर पर रखे हुए लड्डू खाने से एक महिला की मौत हो गई तो वहीं 16 ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई. बता दें कि बीमार हुए 6 लोगों को उपचार के लिए सीएचसी सिकंदराराऊ पर भर्ती कराया गया. बाकी का इलाज स्वास्थ्य विभाग गांव में ही कर रहा है.

मंदिर में कहां से आया लड्डू?

बताया जा रहा है कि दिवाली पूजन के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर पर ये लड्डू रख दिए थे और इसे प्रसाद बताया था. इसके बाद इस ग्रामीणों में वितरित कर दिया गया. जैसे ही ग्रामीणों ने ये लड्डू खाए, उनकी हालत खराब हो गई. फिलहाल इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. जिस महिला की मौत हुई है, उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

एसडीएम ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर संजय कुमार (एसडीएम सिकंदराराऊ) ने बताया, हम लोग सुबह से इस गांव में हैं. यहां डब्बों में प्रसाद बांटा गया था. ग्रामीणों ने इस प्रसाद को खाया था. इसके बाद से ही लोगों की तबीयत खराब होती चली गई. प्रसाद के कुछ डिब्बों को पुलिस ने सीज कर लिया है. इस घटना में एक महिला की मौत भी हुई है. हालातों को काबू कर लिया गया है. प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहा है. पीड़ितों से लगातार हम संपर्क में हैं.

    follow whatsapp