संगीता और उनकी 11 साल की बेटी छवि को नहीं बचा सकीं पुलिस-फायर विभाग की टीमें, बांदा से आया दर्दनाक मामला

UP News: यूपी के बांदा से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गई तो पिता-बेटे गंभीर घायल हो गए.

Banda news

सिद्धार्थ गुप्ता

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 12:09 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक दुकान में आग लगी. इस आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इस दौरान मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई और पिता-बेटे गंभीर की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि आग टायर की दुकान में लगी. अंदर परिवार भी रहता था. अचानक आग भड़की और पलभर में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम मौरे पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. पीड़ित परिवार का कहना है कि आग लगने से 25 लाख का नुकसान हुआ है और दुकान में कुछ नहीं बचा है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

रामनिहोर साहू का परिवार हुआ आग का शिकार

ये पूरा मामला बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड से सामने आया है. यहां रामनिहोर साहू अपने घर में टायर, पंचर बनाने और बैटरी बेचने का काम करते थे. परिजनों ने बताया कि घर के दरवाजे के पास आग लगी. उस समय घर के अंदर रामनिरोह साहू अपने परिवार के साथ फंसे हुए थे. देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरी दुकान को चपेट में ले लिया.

बैटरियों में आग लगते ही वह फटने लगी. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर विभाग ने घर की दीवार तोड़कर अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. मगर तब तक चारों बुरी तरह से झुलस चुके थे. अस्पताल में जाते ही डॉक्टर ने रामनिहोर की पत्नी संगीता और 11 साल की बेटी छवि को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं रामनिहोर साहू और उनका 15 साल का बेटा अंशु को रेफर कर दिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि जीवन भर की सारी पूंजी, दुकान का सामान, गृहस्थी का सामान सब कुछ जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवार ने अब मदद की गुहार लगाई है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सौरभ सिंह (DSP बांदा) ने बताया, थाना बिसण्डा कस्बा क्षेत्र में एक टायर व्यापारी के मकान में आग लग गई. फायर विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है. पिता-बेटे का इलाज चल रहा है.

    follow whatsapp