लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर AC बस में सुबह 4.45 बजे कैसे लगी भीषण आग? ऐसे बचीं 39 ज़िंदगियां

UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही AC डबल डेकर बस भीषण आग का शिकार हो गई.

Double Decker Bus Fire

संतोष सिंह

26 Oct 2025 (अपडेटेड: 26 Oct 2025, 02:30 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: डबल डेकर AC बस एक बार फिर बड़े हादसे का शिकार हुई है. यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी. तभी अचानक सुबह करीब 4.45 बजे हाइवे पर बस में भीषण आग लग गई. पल-भर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.

जिस समय बस में आग लगी, उस समय बस में 39 यात्री सवार थे. राहत की बात ये रही कि समय रहते बस में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित काकोरी क्षेत्र के रेवरी टोल प्लाजा के पास बस में आग लगी.

सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. आग डबल डेकर वातानुकूलित 44 सीटर स्लीपर बस नंबर BR 28 P 6333 में लगी थी. फायर विभाग ने फौरन आग पर काबू पाया. फायर विभाग की ही मदद से बस में सवार सभी 39 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बस में सवार अधिकतर यात्री गोंडा जा रहे थे.

1 घंटे में पाया गया आग पर काबू

मिली जानकारी के मुताबिक, फायर विभाग की टीम 1 घंटे बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाने में सफल रही. इसके बाद पुलिस ने बस की जांच की तो सामने आया कि इस हादसे में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई थी. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित और सकुशल हैं.

बस में कैसे लगी आग?

बस चालक जगत सिंह के अनुसार, टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले बस के पहिए में अचानक आग लगी. कुछ ही मिनटों में आग पूरी बस में फैल गई. फिलहाल सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना कर दिया गया है.

    follow whatsapp