उत्तर प्रदेश के औरैया के चर्चित दिलीप यादव हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी प्रगति यादव समेत 6 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इस मामले का एक आरोपी जमानत पर बाहर था. गैंगस्टर लगाने के बाद पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. आइए आपको 19 मार्च 2025 को हुई उस वारदात की कहानी बताते हैं, जो बेवफाई का एक सिहरा देना वाला मामला बना.
ADVERTISEMENT
19 मार्च का वह दिन औरैया पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना जब शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति काफी गंभीर हालत में एक गेहूं के खेत में पड़ा हुआ है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. युवक की पहचान दिबियापुर के दिलीप यादव के रूप में हुई. दिलीप अपने भाइयों के साथ मिलकर एस एस क्रेन सर्विस सेंटर चलाता था. तत्काल पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी और दिलीप को सीएचसी बिधूना लाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सैफई मेडिकल के लिए रेफर किया. वहीं 21 मार्च को उसकी मौत हो गई.
किसे पता था कि बेवफा थी नवविवाहिता पत्नी प्रगति
दिलीप की हत्या के कारणों का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती थी. पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर ने मामले के खुलासे के लिए sog सर्विलांस की टीमें लगाईं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो एक बाइक सवार कुछ लोग दिलीप को उस समय अपने साथ ले गए जब दिलीप कन्नौज जिले के उमर्दा से अपना हाइड्रा का काम खत्म करके अपने घर दिबियापुर आ था था. रास्ते में बाइक सवार लोगों ने दिलीप का हाइड्रा एक होटल के पास खड़ा करा दिया और बाइक से लेकर अपने साथ चले गए. पलिया गांव के पास एक गेहूं के खेत में पहले उसके साथ मारपीट की उसके बाद उसके पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए.
पुलिस को जांच से पता चला कि रामजी नागर और दिलीप की पत्नी प्रगति का प्रेमी अनुराग उसे लेकर गया था. दिलीप के वापस आते समय प्रगति बराबर दिलीप के संपर्क में थी और हर जानकारी अपने प्रेमी अनुराग को दे रही थी.
पुलिस रामजी नागर एवं अनुराग को कस्टडी में लिया और सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पता चला कि प्रगति ने ही अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर सुपारी किलर रामजी नागर, दुर्लभ, शिवम से हत्या कराई थी. प्रगति ने दिखावे के लिए दिलीप से शादी की और उसकी हत्या के बाद प्रेमी के साथ जीना चाहती थी.
आखिरी प्रगति ने दिलीप से शादी ही क्यों की? ये कहानी भी जान लीजिए
प्रगति की बड़ी बहन की शादी दिलीप के बड़े भाई संदीप के साथ हुई थी. दिलीप का अपने भाई की ससुराल आना जाना शुरू हो गया था. दिलीप को अपने भाई की साली प्रगति से प्रेम हो गया और वो उससे शादी करना चाहता थे, लेकिन यह कोई नहीं जानता था प्रगति के अंदर क्या चल रहा. दिलीप के घर वालों को पहले रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन बाद में बेटे की खुशी के लिए सब कुछ भूलकर राजी हो गए. 10 मार्च 2025 को धूमधाम से शादी हुई.
उधर प्रगति दो नावों पर सवार थी. प्रगति चार साल से अनुराग नाम के लड़के से प्यार करती थी. अनुराग एवं प्रगति ने शादी के बाद दिलीप को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी और उसकी संपत्ति पर ऐश करना चाहते थे. प्रेमिका के साथ मिलकर दिलीप की हत्या के लिए अनुराग ने सुपारी दी और आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने पत्नी समेत छह आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
इस मामले में औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इसी साल मार्च में थाना सहार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इसमें यह सामने आया था दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव ने प्रेमी से मिल हत्या कराई. इस मामले में कुल मिलाकर हमने छह लोगों को जेल भेज दिया था. अब गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है क्योंकि इस केस में यह स्पष्ट है इन्होंने आर्थिक लाभ के लिए हत्या कराई थी. उनकी पूरी नजर उसके पति के संपत्ति के हिस्से पर थी.
ADVERTISEMENT
