गोद में बच्चा और हाथ में ई-रिक्शा का हैंडल, इस महिला की कहानी जानकर आप भी होंगे इंस्पायर

पति ने छोड़ा तो एक साल के बच्चे के साथ चंचल चलाने लगी ई-रिक्शा. बच्चे को साथ में रख कर ई- रिक्शा चलाती हैं चंचल.…

भूपेंद्र चौधरी

• 05:35 PM • 24 Sep 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

पति ने छोड़ा तो एक साल के बच्चे के साथ चंचल चलाने लगी ई-रिक्शा.

बच्चे को साथ में रख कर ई- रिक्शा चलाती हैं चंचल.

नोएडा की सड़कों पर ई रिक्शा चलाकर अपने बच्चे का खर्चा चला रही हैं चंचल.

हर रोज तीन सौ चार सौ कमाकर करती हैं बच्चे का पालन पोषण.

तीन साल पहले हुई थी चंचल की शादी पर पति की प्रताड़ना से थीं परेशान.

पति की प्रताड़ना से तंग आकर चंचल ने अलग रहने की ठानी.

    follow whatsapp