CM योगी बोले- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आएगा 35000 करोड़ का निवेश, एक लाख को रोजगार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी में 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि…

भाषा

• 04:52 AM • 24 Nov 2021

follow google news

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी में 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि इससे सूबे में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम योगी ने ये बातें जेवर में होने वाले हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहीं. पीएम मोदी गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बन जाने के बाद यूपी के पश्चिमी हिस्से खासकर गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ इत्यादि को काफी फायदा होगा.

सीएम ने कहा कि जेवर हवाई अड्डा समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए बहुत अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा 25 साल पुराना सपना है, जिसको भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पूरा करने जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का यह बहुत पुराना सपना था कि यहां हवाई अड्डा बने और विकास में चार चांद लगें लेकिन जमीनी स्तर पर किसी भी सरकार ने इस पर कार्य नहीं किया. योगी ने कहा कि पहले चरण में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश यहां पर आ सकता है और जेवर हवाई अड्डा बनने से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में करीब 34 से 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आएगा, जिससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार का इस परियोजना में पूरा सहयोग मिल रहा है और 2024 तक जेवर हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा. सीएम ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.

सीएम योगी ने बताया कि, ‘हमारे पास लखनऊ और वाराणसी में पहले से ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. पीएम मोदी ने हाल में ही कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. इसके अलावा हम अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम कर रहे हैं.’

    follow whatsapp