राजा मर्डर केस में नई कहानी: सोनम रघुवंशी के साथ बस में सफर कर रही उजाला यादव ने ये बताकर पूरी स्टोरी ही पलट दी

UP News: उजाला यादव नाम की युवती सामने आई है. उजाला यादव का कहना है कि उसने सोनम रघुवंशी के साथ बस में सफर किया था. जानिए उजाला यादव ने क्या दावा किया?

UP News

विनय कुमार सिंह

• 05:23 PM • 15 Jun 2025

follow google news

UP News: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से मेघालय में हनीमून के दौरान सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और भाड़े के हत्यारों संग मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी को मरवाया, उसने पूरे देश को हैरान करके रख दिया. फिलहाल सोनम, उसका प्रेमी राज और सभी हत्यारें मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसी बीच अब इस पूरे मामले में गाजीपुर के सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव की एंट्री भी हो गई है.

यह भी पढ़ें...

उजाला यादव नाम की युवती ने सोनम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसने मेघालय पुलिस तक को चौंका दिया है. उजाला यादव नाम की युवती का कहना है कि वह और मुस्कान वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड से बस में साथ चढ़े थे. इस दौरान गाजीपुर के पास तक दोनों साथ ही बस में यात्रा करते रहे.

उजाला यादव ने किया था सोनम के साथ सफर

उजाला यादव ने UP Tak से खास बात की है. उजाला यादव ने बताया है उन्होंने वाराणसी बस अड्डे से गोरखपुर जाने वाली बस पकड़ी थी. इस दौरान वहां सोनम रघुवंशी भी थी. सोनम काफी डरी और घबराई हुई थी. उजाला यादव का कहना है कि बस में भी सोनम बार-बार गोरखपुर की दूरी पूछ रही थी. बता दें कि सोनम ने गाजीपुर में रात के समय सरेंडर किया था. इससे पहले राजा रघुवंशी का शव मेघालय में गहरी खाई से मिला था.

ये भी पढ़ें: हरियाणा से एंबुलेंस में पिता का शव बिहार ले जा रहा था बेटा राजकुमार शर्मा और परिजन, अमेठी में जो हुआ, हर कोई दहल गया

सोनम के साथ 2 लोग भी थे- उजाला यादव

बता दें कि उजाला यादव ने सोनम को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. यूपी तक से बात करते हुए उजाला यादव ने कहा है कि जब उन्हें सोनम बस में मिली तो उस समय वह अकेली नहीं थी. उजाला यादव का कहना है कि सोनम के साथ बस में 2 लोग और भी थे. 

हैरानी की बात ये भी है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की जब उजाला यादव को तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि उस समय सोनम के साथ जो 2 लोग थे, ये उनमें से नहीं हैं. अब सवाल है कि आखिर वो 2 लोग कौन हैं? जो उस समय सोनम के साथ थे और अभी तक उनके पास पुलिस नहीं पहुंची. 

सोनम ने मेरा मोबाइल भी लिया मगर...

उजाला यादव ने सोनम को लेकर कहा कि वह तो रास्ते में उतर गईं, मगर सोनम बस में ही रही. उजाला यादव ने ये भी कहा कि सोनम ने उसका मोबाइल भी मांगा था. सोनम ने एक नंबर टाइप किया. मगर उसने फोन नहीं किया. इसके बाद सोनम ने वह नंबर भी डिलीट मार दिया और मोबाइल उसे वापस कर दिया.

मेघालय पुलिस उजाला से कर रही संपर्क

बता दें कि उजाला के इस सनसनीखेज दावों ने मेघालय पुलिस को भी चौंकाया है. मेघालय पुलिस उजाला यादव के संपर्क में हैं और मामले की जांच कर रही है. उजाला यादव का कहना है कि वह मेघालय पुलिस का सहयोग कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: फतेहपुर का तासिब नाबालिग हिंदू युवती को लेकर कानपुर आया और फिर उसे अहमदाबाद ले जाने लगा, तभी हो गया ये कांड

    follow whatsapp