बिजली विभाग के सामने मंत्री सुरेश राही भी लाचार! JE रमेश मिश्रा पर आरोप, कहा- खुद उतरवा लें ट्रांसफार्मर, अब हुआ ये ऐक्शन

सीतापुर में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को बिजली विभाग के JE रमेश मिश्रा ने कथित तौर पर कहा 'खुद उतरवा लो ट्रांसफार्मर!' 20 दिन से खराब ट्रांसफार्मर के लिए मंत्री धरने पर बैठे. ऊर्जा मंत्री AK शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया के बाद JE को तुरंत निलंबित किया गया. जानें पूरा मामला.

Suresh Rahi, electricity department viral video

आशीष श्रीवास्तव

• 08:35 AM • 06 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में अफसरों की हनक के एक मामले ने सबको चौंका दिया है. आम आदमी को छोड़िए सीतापुर में योगी सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को ही अपने ही क्षेत्र में बिजली के एक ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ा. आरोप है कि मंत्री जी ट्रांसफार्मर लगवाने की कोशिश कर रहे थे, जब एक जूनियर इंजीनियर (JE) ने कथित तौर पर मंत्री से ही कह दिया, 'खुद आकर उतरवा लो ट्रांसफार्मर!' सोशल मीडिया पर प्रकरण वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तीखा रिएक्शन सामने आया है. आरोपी JE को भी निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

20 दिन से खराब था ट्रांसफार्मर, मंत्री को देना पड़ा धरना

यह पूरा मामला सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र का है. यहां एक गांव में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था. लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही थी. स्थानीय जनता की परेशानी को देखते हुए कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने खुद इस मामले में दखल दिया और कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

आरोप है कि इस दौरान जब मंत्री सुरेश राही ने जब JE रमेश मिश्रा को फोन किया, तो JE ने मंत्री से ही कह दिया कि आकर खुद ट्रांसफार्मर उतरवा लें. इस अपमानजनक व्यवहार और विभाग की लापरवाही से तंग आकर मंत्री सुरेश राही को मजबूरन सीतापुर में धरने पर बैठना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

मंत्री ने बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि मध्यांचल बिजली निगम की MD रिया केजरीवाल ने भी उनका फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें: एके शर्मा ने अपने ही विभाग के अधिकार का ऑडियो किया शेयर, सुनिए बिजली की शिकायत पर कैसे अभद्रता कर रहा अफसर

ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने दी चेतावनी, JE भी निलंबित

इस पूरे विवाद के बाद ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल और मध्यांचल बिजली निगम की MD रिया केजरीवाल को कड़ी चेतावनी दी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि सीतापुर जिले के हरगांव के जूनियर इंजीनियर (JE) रमेश मिश्रा का राज्यमंत्री सुरेश राही जी के साथ अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. इसके बाद रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. 

एके शर्मा ने कहा कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है. उन्होंने चेयरमैन और MD को हिदायत दी है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. ऊर्जा मंत्री ने सभी विद्युत कर्मियों को दोबारा आग्रह और चेतावनी दी है कि जनभावनाओं की अनदेखी और जनता या जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे.

बिजली विभाग से बार-बार सामने आ रहे विवाद

यह पहली बार नहीं है जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगानी पड़ी है. इससे पहले भी वह चेयरमैन और MD को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं आया था. इस बीच सामने आई नई घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    follow whatsapp