Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली को इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक तगड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अली की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने पेशी के दौरान सुरक्षा की मांग की थी. बता दें कि अली ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पेशी के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की थी. अतीक का बेटा अली फिलहाल प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT
याचिका में क्या कहा गया था?
याचिका में कहा गया था कि अली आपराधिक मामलों को लेकर नैनी जेल में बंद है. उन मुकदमों के संदर्भ में संबंधित अदालतों में पेशी के दौरान उस पर जानलेवा हमला हो सकता है. इसलिए उसकी पूरी सुरक्षा करने या उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराने का आदेश दिया जाए.
कोर्ट ने क्यों खारिज की अली की याचिका?
मिली जानकारी के अनुसार, अली द्वारा कोई ठोस आधार नहीं देने के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद बिखरा अतीक का परिवार
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया डॉन रहे अतीक अहमद का पूरा काला साम्राज्य बिखर चुका है. अतीक का परिवार भी टूट गया है. अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है. अतीक और अशरफ की पत्नी भी पुलिस से भागी-भागी फिर रही हैं. वहीं, अतीक के बेटे अली और उमर में जेल में बंद हैं.
ADVERTISEMENT
