खतौली: एक-एक रुपये चंदे से जुटाया और फिर पॉलीथीन में चिल्लर लेकर नामांकन करने पहुंचा शख्स

संदीप सैनी

• 02:56 PM • 17 Nov 2022

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नामांकन जारी है. वहीं गुरुवार को एक ऐसा उम्मीदवार भी आया, जिसने पहले एक-एक रुपया…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नामांकन जारी है.

वहीं गुरुवार को एक ऐसा उम्मीदवार भी आया, जिसने पहले एक-एक रुपया नामांकन करने पहुंचा.

मनीष चौधरी नाम के व्यक्ति 10 हजार रुपयों के सिक्के लेकर अपना पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचा.

मनीष चौधरी के मुताबिक उसने एक-एक रुपया करके गांव-गांव जाकर चंदा इकट्ठा किया.

उम्मीदवार ने बताया कि वो इससे ईमानदारी का संदेश देना चाहता है.

हांलाकि उम्मीदवार के पैसे ट्रेजरी में जमा नहीं हो पाया और वह धरने पर भी बैठ गया.

आला अधिकारी द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद मनीष को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp
    Main news