कानपुर कालिंदी एक्‍सप्रेस साजिश : ATS से एक ही परिवार के चार लोगों हिरासत में लिया, पिता से पूछे ये सवाल

Kanpur Kalindi Train Derailment Conspiracy :  कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश में यूपी पुलिस के साथ-साथ जांच एंजेसियों ने भी छानबीन तेज कर दी है.

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश!

सिमर चावला

10 Sep 2024 (अपडेटेड: 10 Sep 2024, 07:20 PM)

follow google news

Kanpur Kalindi Train Derailment Conspiracy :  कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश में यूपी पुलिस के साथ-साथ जांच एंजेसियों ने भी छानबीन तेज कर दी है. जांच एजेंसियों ने अब तक 219 सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जुटाए हैं, 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. घटनास्थल के आसपास के गांव के करीब 30 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है. ऐसे लोग जिनकी गतिविधियां संदिग्ध रही हैं पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  वहीं मुंडेरी गांव से ही पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को भी हिरासत में लिया है. 

यह भी पढ़ें...

एक ही परिवार के चार लोगों से पूछताछ

बता दें कि पुलिस ने  मुंडेरी गांव से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मुंडेरी गांव से ही एक ही परिवार के चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनके नाम इसरार और इकरार हैं. वहीं इसरार और इकरार के 70 वर्षीय  पिता  मोहम्मद अनीस को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. यूपीतक से बात करते हुए  मोहम्मद अनीस ने बताया कि, 'मेरे परिवार के तीन सदस्यों पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसमें मेरे दो बेटों और उनका मामा भी शामिल है. पुलिस सोमवार रात 10 बजे से उन्हें हिरासत में रखा है और कह रही है कि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ देंगे. मुझसे भी पूछताछ किया और उसके बाद छोड़ दिया.' 

पूछे ये सवाल

मोहम्मद अनीस ने आगे बताया कि, 'पुलिस ने मुझसे दो घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद छोड़ दिया. पुलिस ने मुझसे पूछा कि किस मस्जिद में नमाज पढ़ते हो तुम्हारी कास्ट क्या है. वहीं कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं काम धंधा वाला आदमी हूं और रोज उसी में लगा रहता हूं. पटरी के तरफ कौन आया और कौन गया हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं.'

पुलिस को इस मॉड्यूल का शक

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश में यूपी एटीएस की जांच में अब तक यह सामने आया है कि साजिशकर्ताओं ने सिलेंडर का उपयोग करके पेट्रोल और बारूद की मदद से पूरी ट्रेन में आग लगाने की योजना बनाई थी.  यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन खुरासान मॉड्यूल का हाथ होने का संदेह जताया है. सूत्रों के अनुसार, एटीएस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इस साजिश के पीछे आईएस के खुरासान मॉड्यूल का हाथ हो सकता है. 2017 में इसी मॉड्यूल ने मध्य प्रदेश की ट्रेनों में हमले किए थे और तेलंगाना एटीएस की सूचना पर लखनऊ में एक मुठभेड़ में सैफुल्लाह को मार गिराया गया था.
 

    follow whatsapp