मनीष दुबे ने खुद को दफ्तर में किया बंद, कार्यालय में लगाया ताला, क्या गुलाबी गैंग से डरे?

Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है.…

नाहिद अंसारी

• 09:48 AM • 12 Jul 2023

follow google news

Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि मनीष दुबे पर आरोप है कि उनका ज्योति के साथ एक्स्ट्रा मेरीटीएल अफेयर चल रहा है. खबर है कि मनीष ने अपने कार्यालय में भीतर से ताला लगवा लिया है वह खुद अपने दफ्तर में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें...

गुलाबी गैंग के चलते मनीष ने किया ऐसा?

गौरतलब है कि मंगलवार को ज्योति मौर्य प्रकरण को लेकर गुलाबी गैंग की महिलाओ ने मनीष दुबे के ऑफिस में घुस कर उन्हें डंडों से मारने की धमकी दी थी. अब ऐसी चर्चा है कि गुलाबी गेंग के अल्टीमेटम के चलते मनीष दुबे ने अपने कार्यालय में भीतर से ताला लगवा लिया है. वहीं, किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय के अंदर आने पर रोक लगा दी है.

कम नहीं हो रही मनीष दुबे की मुश्किलें!

आपको बता दें कि डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के सस्पेंशन और एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है. डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने कहा है कि पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश की ऑडियो जांच कराने के लिए एफआईआर दर्ज की जाए. आपको बता दें कि अब मनीष दुबे के सस्पेंशन और वायरल ऑडियो मामले में एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति पर शासन स्तर पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है.

जांच रिपोर्ट में तीन मामलों का जिक्र

गौरतलब है कि डीआईजी की जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला मामला ज्योति मौर्या के साथ उनके संबंध को लेकर है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने गंभीर आरोप लगाया था. आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होमगार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.

मनीष दुबे की पत्नी ने भी लगाया गंभीर आरोप

जांच रिपोर्ट में तीसरी शिकायत मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपये दहेज मांग रहे हैं

    follow whatsapp