Ayodhya Airport News: अयोध्या से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है. मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनकर तैयार है और दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को इस हवाईअड्डे पर उतरेगी. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इसका उद्घाटन कर सकते हैं. पीएम मोदी उसी समय अयोध्या एयरपोर्ट समेत करीब 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. जिला प्रशासन, रेलवे विभाग और एएआई उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इंडिगो 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी. कंपनी की वाणिज्यिक सेवाएं छह जनवरी से शुरू होगी. इंडिगो ने बयान में कहा, “वह अयोध्या हवाई अड्डे से विमान का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी. इसके साथ, अयोध्या एयरलाइन का 86वां घरेलू गंतव्य होगा.”
बयान के अनुसार, “दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद, छह जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा. उसके बाद बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन होगा.”
पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. 6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11:55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1:45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा के मुताबिक, 10 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें एक ही समय पर संचालित होंगी. अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी. 11 जनवरी को फ्लाइट सुबह 9:10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरेगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह रात 11:30 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 1:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
ADVERTISEMENT
