Saharanpur News: सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी बीच एसपी आशीष तिवारी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 27 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से बिना अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे, जबकि उनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर लगाई गई थी.
ADVERTISEMENT
एसपी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है. निलंबित किए गए कर्मचारियों में सब इंस्पेक्टर रविंद्र मलिक, महिला कांस्टेबल प्रीति, अंशु, शाइस्ता, हेड कांस्टेबल जोनी कुमार, सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अमित कुमार, प्रवेश कुमार, अजेश कुमार, राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक माथुर, रवि चौहान, रवेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, पवन कुमार, देवेन्द्र शर्मा, सूरज आर्य और अमित कुमार शामिल हैं. इसके अलावा कांस्टेबल कपिल देव, मुकेश, राहुल, आकाश सिंह, कोशिंद्र, फालोवर सुधीर कुमार, अभिषेक शर्मा और सुनील को भी सस्पेंड किया गया है.
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है, और सभी को ड्यूटी कार्ड एवं बुकलेट भी वितरित कर दिए गए हैं. इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी तीन-चार महीने से छुट्टी पर गए और वापस नहीं लौटे, जिससे कांवड़ ड्यूटी पर संकट खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक संवेदनशील और भारी जनसमूह वाला आयोजन है, जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आम जनता और पुलिसकर्मियों से सहयोग की अपील करते हुए एसपी ने कहा कि यह पर्व आस्था का विषय है और इसकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही अस्वीकार्य है. उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करें. इस निर्णय से जिले भर के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और अनुशासन को लेकर स्पष्ट संदेश गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में अब 50 साल की दादी अपने समधी संग हुई फरार, दोनों के बीच चल रहा था चक्कर, कहां गए हैं दोनों?
ADVERTISEMENT
