पति भंवर सिंह के सामने ही पत्नी वैष्णवी ने प्रेमी मनोज को पहनाई वरमाला और छुए पैर! फर्रुखाबाद की अजब कहानी

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज तहसील में सामने आया विवादास्पद मामला, जिसमें एक पति की उपस्थिति में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया. जानिए पूरा मामला, वैष्णवी, भंवर सिंह और प्रेमी मनोज के बीच चल रहे इस मामले की सभी प्रमुख बातें.

Picture: Vaishnavi

फिरोज खान

09 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 12:11 PM)

follow google news

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश से इन दिनों लगातार अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. यहां कायमगंज तहसील परिसर में लोग तब हैरत में पड़ गए जब एक पति की मौजूदगी में पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ सम्पन्न हुआ. इस मामले के सामने आने के बाद से लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों एक पति के सामने पत्नी ने अपने प्रेमी से शादी की. 

यह भी पढ़ें...

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर खास गांव निवासी वैष्णवी का विवाह पटियाली थाना क्षेत्र निवासी भंवर सिंह के साथ साल 2023 में हुआ था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार अनबन रहती थी और पत्नी अधिकांश समय मायके में ही रहती थी. ऐसा दावा है कि वैष्णवी का प्रेम-प्रसंग अपने गांव के ही मनोज से चल रहा था. भंवर सिंह ने पत्नी को बुलाने का काफी प्रयास किया लेकिन वैष्णवी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया.

फिर पति भंवर सिंह ने वैष्णवी के परिजनों से बात की. वैष्णवी ने भंवर सिंह के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कही. आखिर वैष्णवी की मां और पति की मौजूदगी में उसका विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में करा दिया गया. अब वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी-खुशी अपनी नई ससुराल चली गई है. 

ये भी पढ़ें: साढ़े 17 साल के शिवा से शादी करके खुश है तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी! प्यार में डूबकर ये बोली

भंवर सिंह ने क्या कहा?

पति भंवर सिंह ने बताया कि 'मेरा विवाह दो साल पहले वैष्णवी के साथ हुआ था, लेकिन वह हमें छोड़ कर चली गई थी. अब उसका दूसरा विवाह हुआ है.' वहीं, वैष्णवी की मां ने बताया कि 'मेरी बेटी की शादी हुई थी लेकिन वह वहां खुश नहीं थी और वह रहती भी नहीं थी. आज हमने उसकी दूसरी शादी कर दी अब वह खुश रहेगी.' 

वैष्णवी ने क्या कहा?

वैष्णवी ने बताया कि 'मेरी शादी दो साल पहले हुई थी. कुछ कारण थे कि हम रहना नहीं चाहते थे और वह हमको रखना नहीं चाहते थे. अब मेरी शादी दूसरी हुई और मेरी माता की रजामंदी से हुई है. हम इस शादी से खुश हैं.'

    follow whatsapp