संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड

UP Crime News: दिल्ली में एक सनसनीखेज मामले में महिला ने 'शारीरिक असंतुष्टि' के कारण पति मोहम्मद शाहिद की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसने खुदकुशी की झूठी कहानी गढ़ी, पर पोस्टमॉर्टम और मोबाइल सर्च हिस्ट्री से सच सामने आया. आरोपी पत्नी गिरफ्तार.

UP Crime News

हिमांशु मिश्रा

• 04:30 PM • 23 Jul 2025

follow google news

UP Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद सनसनीखेज अपराध का मामला सामने आया है. आरोप है कि दिल्ली में एक महिला ने अपने पति मोहम्मद शाहिद की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस जघन्य वारदात के आरोप में अब महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि पति-पत्नी बरेली के मूल निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी ने पहले तो अपने पति को मौत के घाट उतारा और फिर जांच दल को गुमराह करने के लिए आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ दी. हालांकि, पुलिस की गहन जांच-पड़ताल और सख्ती से हुई पूछताछ के बाद सच सबके सामने आ गया. पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी महिला का नाम फरजाना बताया गया है.

यह भी पढ़ें...

अस्पताल से आया फोन और फिर खुलते गए राज

यह पूरा मामला 20 जुलाई की शाम तकरीबन 4:15 बजे उस वक्त सामने आया, जब बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने में एक अस्पताल से पुलिस को फोन आया. फोन करने वाले ने सूचना दी कि एक महिला अपने पति को लेकर अस्पताल आई है, जिसके शरीर पर चाकू से वार के निशान हैं और उसकी मौत हो चुकी है. इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की एक टीम तुरंत अस्पताल पहुंची. अस्पताल में पुलिस को वही महिला मिली, जिसने टीम को बताया कि उसके पति ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पलट दी पूरी कहानी

महिला की बताई कहानी पर पुलिस को तब शक हुआ जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि शरीर पर लगे चाकू के घाव ऐसे नहीं थे जो कोई व्यक्ति खुद को मारे. जिस तरह से चाकू के चोट के निशान थे, उससे साफ संकेत मिला कि युवक पर चाकू सामने से हमला करके मारा गया था. इसके बाद, पुलिस ने तुरंत इस मामले में हत्या (कत्ल) की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की और गहराई से जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: गोमतीनगर में 13 साल की दिव्यांग बच्ची के कपड़ों पर जब बड़ी बहन ने किया गौर तो खौफनाक कांड का हुआ खुलासा

मोबाइल सर्च हिस्ट्री ने खोले हत्या के राज

पुलिस ने जब मोहम्मद शाहिद की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की जांच की, तो सारे राज खुल गए. महिला के फोन की सर्च हिस्ट्री से पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि महिला ने इंटरनेट पर इस बात की जानकारी हासिल की थी कि चैट को कैसे डिलीट किया जा सकता है. इसके साथ ही उसने सल्फास का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसका प्रभाव कितना घातक हो सकता है, इस बारे में भी सर्च किया था.

पति से 'असंतोष' बनी हत्या की वजह!

इसके बाद, जब पुलिस ने महिला से दोबारा पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था, इसी वजह से उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची. जानकारी के मुताबिक, महिला ने सारी आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद मौका पाकर अपने पति की छाती पर तीन बार चाकू से वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद, वह खुद पति को अस्पताल ले गई और वहां खुदकुशी की झूठी कहानी सुनाई.

पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी महिला किस व्यक्ति के साथ चैट कर रही थी, जिसके लिए उसने चैट डिलीट करने का तरीका सर्च किया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे आगे की पूछताछ कर हत्या के सही मकसद को जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

ये बी पढ़ें: मुझे संतुष्ट नहीं कर पाता था पति... बरेली की फरजाना ने अपने शौहर शाहिद के साथ बहुत बुरा किया

    follow whatsapp