UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और अपनी साली की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं.
ADVERTISEMENT
पत्नी का कहना है कि पति ने शराब के नशे में ये हरकत की है. उसकी और उसकी बहन की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. पत्नी ने अब आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पीड़िता का ये भी कहना है कि पति ने साली से छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: बागपत की आरती और विकास ने की लव थी मैरिज, अब युवती के भाई आकाश ने पत्नी-साली संग मिलकर…, आगे की कहानी हिला डालेगी
पति ने रिश्तों को कर दिया शर्मसार
ये पूरा मामला कौशांबी के सैनी थाना इलाके से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उसका पति शराब पीकर, उसके साथ मारपीट करने लगा. ससुराल वाले भी मारपीट करने लगे.
पीड़िता का कहना है कि पति ने पहले उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और बाद में उसकी बहन यानी अपनी साली को भी नहीं छोड़ा. उसने दोनों बहनों की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. इससे उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है. महिला ने डीजीपी से शिकायत की, जिसके बाद आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: इटावा में 80 साल के प्रधान शंभु वाल्मिकी पर चढ़ बैठा दबंग मनोज यादव, सिर्फ इतनी सी बात पर बुजुर्ग की छीन ली जिंदगी
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर ASP राजेश सिंह ने बताया, डीजीपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है. अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
