UP Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. लेकिन 17 अप्रैल से प्रदेश के कुछ जिलों में हुई बारिश के कारण लोगों की गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. बात करें मौसम के ताजा अपडेट की तो आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज यानी 19 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की उम्मीद है, जिससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है. अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान लगभग 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो गर्मी में थोड़ी राहत देगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य रहने की संभावना है.
हवा और तूफानी गतिविधि
19 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है. इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान खुले स्थानों से बचने की.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक और विक्षोभ के असर से प्रदेश भर में पूर्वा हवा चलेगी. 19 से 20 अप्रैल के बीच प्रदेश के पूर्वी और तराई के हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं. इससे पारे में गिरावट आएगी और 20 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी.
ADVERTISEMENT
