उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी नेता आजम खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें डूंगरपुर मामले में जमानत मिलने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आजम खान और अखिलेश यादव से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल होने लगे. इनमें कुछ वीडियो का दावा है कि आजम खान जेल से बाहर आ गए हैं और जल्द ही नई पार्टी बना सकते हैं, लेकिन इन दावों की सच्चाई कुछ और है.
ADVERTISEMENT
यूपी Tak की पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा आजम खान का वीडियो, जिसमें वे अपने बेटे के साथ दिख रहे हैं, असल में साल 2022 का है. ये वीडियो उस वक्त का है जब आजम खान मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. इसी तरह अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे आजम खान के प्रति अन्याय की बात कर रहे हैं, भी करीब दो-तीन साल पुराना है और इसे भी जमानत की खबर के साथ भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है. सच ये है कि आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में ही हैं और दूसरे मामले में जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
आजम खान की जमानत के बाद वायरल हो रहे इन वीडियो और इनकी असल हकीकत जानने के लिए यहां नीचे दी गई यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट देखें.
क्या है आजम खान की बेल का पूरा मामला, जेल से बाहर आ पाएंगे?
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से एक मामले में जमानत मिल गई है. इस मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा आज़म खान को 10 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके खिलाफ आजम खान के वकीलों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. अपील के दौरान आजम खान की जमानत की अर्जी भी लगाई गई थी. वकीलों की बहस के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने इस निर्णय को सुरक्षित रख लिया था. अब आजम खान के लिए राहत भरी खबर है कि उनकी जमानत अदालत ने मंजूर कर ली है. लेकिन जमानत मंजूर होने के बावजूद आजम खान अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि अभी एक मामले में और जमानत का इंतजार है. उसके बाद ही आजम खान जेल से बाहर आ सकेंगे.
इलाहाबाद हाई कोर्ट से आजम खान को जमानत मिलने के बाद उनके वकील जुबेर अहमद खान ने बताया कि डूंगरपुर प्रकरण से संबंधित एक मुकदमा है. यह मामला थाना गंज में दर्ज हुआ था. इसमें आजम खान को 10 साल की सजा दी गई थी. उसी में हाई कोर्ट ने बेल ग्रांट की है. यह पूछे जाने पर की आजम खान को जेल से बाहर आने में कितना वक्त लग सकता है? इस पर ज़ुबैर अहमद ने बताया, 'अभी मेरी जानकारी में उनके खिलाफ एक मामला और है जिसमें आर्डर रिजर्व है. बहस हो चुकी है, लेकिन इसमें बेल मिलने के बाद ही आजम खान जेल से बाहर आ पाएंगे.
ADVERTISEMENT
