IAS Durga Shakti Nagpal News: नेपाल के युवाओं द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद वहां के हालात बिगड़े हुए हैं. नेपाल में उग्र और हिंसक प्रदर्शन के बाद 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों घायल हैं. भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है, ताकि उपद्रवी तत्व भारत में हिंसा न फैला सकें. इस बीच नेपाल बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले का प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पुलिस फोर्स के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर गौरीफंटा में पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया है.
ADVERTISEMENT
दुर्गा शक्ति नागपाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता! भारत नेपाल बॉर्डर गौरीफंटा में पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया. चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग. सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश. सीमा की सुरक्षा, प्रशासन की प्राथमिकता."
सिद्धार्थनगर में घुसने की कोशिश कर रहे थे ये 5 कैदी
नेपाल की जेल से भागे कैदियों को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने बॉर्डर पर पकड़ा है. 5 कैदी सिद्धार्थनगर बॉर्डर से पकड़े गए हैं. SSB ने इन पांच कैदियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. लोकल पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी इन कैदियों सी पूछताछ कर रही है.
जानकारी मिली है कि नेपाल की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स Armd police force (APF) के साथ SSB संपर्क में है. नेपाल की जेलों से भागे कैदी पर SSB का खुफिया विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. SSB ने लोकल पुलिस के साथ पूरा संपर्क स्थापित किया है.
ADVERTISEMENT
