सुनील को कैसे आ रही होगी नींद... उसने जिस पल्लवी के लिए गिरवी रखी जमीन, वो विदाई से पहले हो गई गायब

Barabanki News: बाराबंकी में शादी के बाद विदाई से ठीक पहले दुल्हन गायब हो गई. दूल्हे को खबर मिलते ही बारात बिना दुल्हन के लौट गई. दूल्हा पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

तस्वीर में पल्लवी

सैयद रेहान मुस्तफा

21 Nov 2025 (अपडेटेड: 21 Nov 2025, 06:21 PM)

follow google news

Barabanki News: बाराबंकी के सुनील गौतम को अब नींद कैसे आ रही होगी? अपनी शादी के लिए सुनील ने 3 बीघा जमीन गिरवी रख 1 लाख 60 हजार रुपए जुटाए. सुनील नहीं चाहता था कि शादी में कोई कमी रह जाए. फिर आया शादी का दिन. धूमधाम से बारात पहुंची. बारातियों का स्वागत हुआ. द्वारपूजा की रस्में पूरी की गईं. जयमाला हुई और देर रात सात फेरों के साथ शादी पूरी हो गई. इस सब के बाद कहानी में आया सस्पेंस. सुनील अपनी नई नवेली दुल्हन को शादी के बाद घर ले जाने की तैयारी में था. मगर इससे ठीक पहले दुल्हन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. कई घंटों की तलाश के बाद दूल्हा सुनील वापस अपने घर लौट गया. 

यह भी पढ़ें...

बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी की शादी बाबागंज गांव के रहने वाले सुनील गौतम के साथ तय हुई थी. मंगलवार रात धूमधाम से बारात पहुंची. सुनील कुमार और दुल्हन पल्लवी ने मंच पर जयमाल के बाद डीजे पर डांस भी किया. दूल्हे के अनुसार, शादी में कोई कमी न रहे, इसके लिए उन्होंने अपनी तीन बीघे जमीन 1.60 लाख रुपए में गिरवी रखकर दुल्हन के लिए जेवर बनवाए थे. करीब 90 बाराती 11 वैनों में बारात लेकर आए थे. 

बुधवार सुबह जैसे ही विदाई की तैयारी शुरू हुई, परिजनों ने देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. परिवारजन को शुरुआत में लगा कि वह कहीं आसपास ही होगी, लेकिन तलाश तेज होने पर भी दोपहर तक उसका कोई पता नहीं चला. इससे दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया. 

प्रेमी के साथ भागने की आशंका

काफी खोजबीन के बाद यह बात सामने आने लगी कि दुल्हन संभवत अपने कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद उसने रात में ही मौका पाकर प्रेमी के साथ भागने का प्लान अमल में लाया.

पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद दूल्हा पक्ष सीधे थाने पहुंचा और लड़की पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा दूल्हा बन स्टेज पर कर रहा था दुल्हन का इंतजार, तभी गुजरात से आ गई रेशमा फिर मच गया गदर

    follow whatsapp