गाजियाबाद: ‘बुलेट रानी’ शिवांगी और महिला पुलिसकर्मी हो गईं आमने-सामने, जानें फिर क्या हुआ?

सोशल मीडिया की सनसनी शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया में ‘बुलेट रानी’ और मिस जाटणी के नाम…

मयंक गौड़

• 01:34 PM • 29 Aug 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया की सनसनी शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सोशल मीडिया में ‘बुलेट रानी’ और मिस जाटणी के नाम से मशहूर शिवांगी की भिडंत रविवार रात एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल से हो गई.

इस भिड़ंत का वीडियो भी सामने आया है जिसमें शिवांगी यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैंने सॉरी बोल दिया है फिर भी आप हाथ छोड़ रही हैं.

देर रात हुए इस विवाद के बाद पुलिस शिवांगी डबास को उनके घर से थाने ले गई.

शिवांगी का आरोप है कि गाड़ी टच नहीं हुई फिर भी महिला पुलिसकर्मी उनसे उलझी.

माफी मांगने के बावजूद पुलिस बुलाई गई और जीप में महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें चांटे मारे.

पुलिस का आरोप है कि शिवांगी डबास ने महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी में टक्कर मारी और उनपर हाथ भी उठाया.

पुलिस ने शिवांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

यहां पढ़ें पूरा मामला….

    follow whatsapp