फतेहपुर में मकबरे में घुसकर तोड़फोड़ करने वालों में सपा से जुड़े पप्पू सिंह चौहान का भी नाम, कौन है ये शख्स?

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नवाब अब्दुल समद के मकबरे में बवाल का मामला सुर्खियों में है. बीते दिन सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल की अगुवाई में मकबरे में जबरन घुसकर पूजा-अर्चना करने की कोशिश की.

who is pappu singh chauhan

संतोष शर्मा

• 12:21 PM • 12 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नवाब अब्दुल समद के मकबरे में बवाल का मामला सुर्खियों में है. बीते दिन सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल की अगुवाई में मकबरे में जबरन घुसकर पूजा-अर्चना करने की कोशिश की. इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें एक समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता पप्पू सिंह चौहान का नाम भी शामिल है. दावा किया जा रहा है कि पप्पू सिंह चौहान भी मकबरे से जुड़े इस बवाल में शामिल था.

यह भी पढ़ें...

पप्पू सिंह चौहान कौन हैं?

मकबरे से जुड़े नामजद आरोपियों में अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रसून तिवारी, ऋतिक पाल, विनय तिवारी, सभासद पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी और देवनाथ धाकड़े प्रमुख हैं. बता दें कि प्राथमिकी में नामजद पुष्पराज पटेल फतेहपुर जिले में बीजेपी के महामंत्री हैं. धर्मेंद्र सिंह बजरंग दल का जिला संयोजक है, और प्रसून तिवारी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हैं. जबकि पप्पू सिंह चौहान समाजवादी पार्टी से जुड़ा हैं. बता दें कि यूपी Tak को कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं जिसमें वह सपा कार्यकर्ताओं के साथ नजर आ चुके हैं.

हिंदू संगठन के लोग भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल की अगवाई में मकबरे में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. हमारे सहयोगी आज तक से बात करते हुए भी भाजपा जिला अध्यक्ष ने माना कि उनकी अगवाई में ही हिंदू संगठनों ने मकबरे में घुसकर पूजा की थी . लेकिन उस भाजपा जिला अध्यक्ष का FIR में नाम तक नहीं है. मकबरे में घुसकर पूजा करने में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी भी थे. मनोज त्रिवेदी का वीडियो भी सामने आया था. आज तक से बातचीत में भी मनोज त्रिवेदी ने कहा वो गए थे और उन्होंने पूजा भी की थी. लेकिन मनोज त्रिवेदी का नाम भी एफआईआर लिस्ट में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि 'यह मकबरा नहीं हमारे ठाकुर जी का मंदिर है.'

शांतिपूर्ण ढंग से नहीं उग्र प्रदर्शन की तैयारी के साथ बीजेपी और हिंदू संगठन के लोग जुटे थे. फतेहपुर शहर कोतवाली में दर्ज हुई FIR में खुलासा . हाथ में झंडा, डंडा, लाठी ,बल्ली लेकर मकबरे को तोड़ने की नीयत से आए थे बीजेपी और हिंदू संगठन के लोग. चारों तरफ लगी बेरीकेटिंग को तोड़कर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर मकबरे के अंदर बनी मजारों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. फतेहपुर के अबू नगर में मकबरे को मंदिर मानकर पूजा करने के बाद फैले फसाद का मामला

अभी कैसी है वहां की स्थिति

हिंदू संगठनों के द्वारा की गई तोड़फोड़ को रात भर में ठीक किया गया. प्रशासन ने मकबरे के अंदर जिन मजार और दरवाजों को तोड़ा उनको ठीक करवाया गया. मकबरे के पूरे इलाके को त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया. मकबरे के चारों तरफ बने चबूतरे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. बाहर दो बैरिकेडिंग में पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. फतेहपुर में हुए बवाल में भाजपा जिला अध्यक्ष और हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने आज तक पर कहा कि उनके ही आवाहन पर लोग इकट्ठा हुए उनके वीडियो वायरल हुए. लेकिन FIR में नाम तक नहीं है. ऐसे में जब इस लेकर एसपी फतेहपुर अनूप सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'अभी हम जांच कर रहे हैं... लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन कर रहे हैं.'

    follow whatsapp