लखनऊ सुपरजाइंट्स से गौतम गंभीर ने तोड़ा नाता, शाहरुख खान की टीम बनी बड़ी वजह

Uttar Pradesh News : पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से अपना नाता…

यूपी तक

• 06:25 AM • 22 Nov 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से अपना नाता तोड़ लिया है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. बता दें कि अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे. वह इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूम‍िका न‍िभा रहे थे. गंभीर LSG के साथ पिछले 2 IPL सीजन से बतौर मेंटर जुड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें...

शाहरुख खान की टीम बनी बड़ी वजह

बता दें कि गौतम गंभीर सबसे पहली बार केकेआर से 2011 में जुड़े थे. उनकी कप्तानी में एक साल बाद ही टीम ने खिताबी जीत हासिल कर ली थी. दूसरी बार टीम 2014 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और वह फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे.

विवादों से रहा नाता

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भीड़ गए थे. इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स निराशाजनक रहा था. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल ने चोट के कारण बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ दिया था. जिसके बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कप्तान की भूमिका निभाई थी.

    follow whatsapp