Indian Railways Luggage Rules: अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं और सामान ज्यादा लेकर चलते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आपको जानकारी दे दें कि रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार ब रेलवे स्टेशनों पर भी एयरपोर्ट की तरह अपने सामान की बुकिंग कराना जरूरी होगा. उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने इस नई व्यवस्था की शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों से करने का फैसला किया है. इन स्टेशनों पर प्रवेश से पहले यात्रियों के बैग का वजन और आकार इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से जांचा जाएगा.
ADVERTISEMENT
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई बार यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाते हैं, जिससे न सिर्फ कोच में जगह की कमी होती है बल्कि सुरक्षा जोखिम भी बढ़ता है. इस नई सुविधा का उद्देश्य यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना बताया गया है.
नए लगेज नियम: क्या है मुफ्त सीमा और पेनल्टी?
रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों के लिए मुफ्त लगेज की सीमा तय कर दी है-
- फर्स्ट एसी: 70 किलो
- सेकेंड एसी: 50 किलो
- थर्ड एसी और स्लीपर: 40 किलो
- जनरल और सेकेंड सिटिंग: 35 किलो
इन सीमाओं से 10 किलो तक का अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट होगी. अगर सामान का वजन इससे ज्यादा होता है, तो यात्रियों को बुकिंग करानी होगी और सामान्य दर से अधिक शुल्क देना होगा. केवल वजन ही नहीं, बल्कि बैग का आकार भी नए नियमों के दायरे में आएगा. अगर बैग का आकार तय सीमा से बड़ा है, तो वजन सीमा के भीतर होने पर भी पेनल्टी लगाई जा सकती है.
इन स्टेशनों पर लागू होगी नई व्यवस्था
लखनऊ नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, इस व्यवस्था की शुरुआत लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगी, जहां इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी.
ADVERTISEMENT
