Gold Price Today in UP: यूपी में सोने और चांदी का 18 अगस्त का भाव जानिए, मेरठ बुलियन ने दिया ये रेट

UP Gold Price Today, 18 Aug 2025: मेरठ बुलियन द्वारा आज सोने और चांदी के ये रेट जारी किए गए हैं.

gold silver price

यूपी तक

• 02:46 PM • 18 Aug 2025

follow google news

UP Gold Price Today, 18 Aug 2025: सोने-चांदी के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इस साल सोना और चांदी के रेट 1 लाख पार हो गए हैं. ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों ने आम आदमी को हिला कर रख दिया है. जो लोग निवेश के तौर पर सोना-चांदी ले रहे हैं या शादी कार्यक्रम को लेकर सोना-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं, वह इनकी लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सोना-चांदी खरीदना हमेशा से ही भारतीयों की पसंद रही है. यहां इसे सुरक्षित निवेश के तौर पर माना जाता है. ऐसे में सोना-चांदी कितना भी महंगा हो जाए, यहां उसकी मांग हमेशा बनी रहती है. 

अब हम आपके मेरठ बुलियन द्वारा जारी किए गए सोने-चांदी के आज के रेट बताते हैं.

आज ये हैं सोने के रेट

मेरठ बुलियन ने आज सोने के रेट जो जारी किए हैं, वह कुछ इस तरह से हैं. आज सोना प्रति 10 ग्राम (999.9) RTGS का भाव 1,03,075 रुपये है. दूसरी तरफ स्थानीय तैयार सोना प्रति 10 ग्राम (99.50) 1,00,650 रुपये है.

चांदी के रेट भी जान लीजिए

चांदी की कीमत 1 लाख 10 हजार से भी ऊपर पहुंच गई हैं. चांदी की कीमतों ने सभी को हैरान करके रखा हुआ है.

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने चांदी की जो कीमत जारी की हैं, वह इस तरह है. आज चांदी (999.9) RTGS की कीमत 1,17,550 रुपये है. दूसरी तरफ स्थानीय तैयार चांदी (99) की कीमत 1,16,100 रुपये है. यहां आपको बता दें कि ऊपर दी गईं चांदी की कीमत 1 किलो चांदी के हिसाब से हैं.

पुराना चांदी का सिक्का मिलेगा इतने का

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन  के मुताबिक, आज पुराने चांदी के सिक्के की कीमत 1290 रुपये हैं. इसकी कीमतों में पिछले कुछ दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आपके लिए ये अहम जानकारी

आपको बता दें कि ऊपर दी गईं कीमत 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के अनुसार हैं. अगर आप अपने-अपने शहरों के ज्वेलरी मार्केट में जेवर या चांदी लेने जाएंगे तो इन कीमतों में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मेकिंग चार्ज  और दुकान-शोरूम रेट जोड़कर जेवरात या चांदी की रकम में बढ़ोतरी हो सकती है.

    follow whatsapp