UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता फिलहाल कमजोर पड़ गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में अगले 4 दिनों तक मॉनसूनी बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है.इसका मतलब है कि लोगों को अब भारी और लगातार बारिश से राहत मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 18 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. यह बारिश कुछ चुनिंदा जिलों तक ही सीमित रहेगी.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
पश्चिमी यूपी में मौसम का अनुमान:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर कम होने के बावजूद, 18 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. अनुमान है कि मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बुलंदशहर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं.
पूर्वी यूपी में भी बरसेंगे बादल:
इसी तरह, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान है. वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, बलिया और मिर्जापुर जैसे इलाकों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने और हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ADVERTISEMENT
