यूनाइटेड किंगडम की मशहूर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स करने के लिए यूपी के स्टूडेंट्स को मिलेगी फुल स्कॉलरशिप! MoU साइन हुआ

यूपी सरकार ने यूके के साथ 'चेवनिंग-अटल बिहारी वाजपेयी यूपी सरकार छात्रवृत्ति योजना' के लिए समझौता किया है. इसके तहत हर साल पांच छात्रों को यूके में मास्टर डिग्री के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति मिलेगी.

Representative Image

यूपी तक

• 07:32 PM • 19 Aug 2025

follow google news

विदेश की शानदार यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना रखने वाले उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. यूपी सरकार ने अब प्रदेश के ऐसे ब्राइट स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को लखनऊ में राज्य सरकार ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत 'चेवनिंग-अटल बिहारी वाजपेयी यूपी सरकार छात्रवृत्ति योजना' (Chevening–Atal Bihari Vajpayee UP Government Scholarship Scheme) की शुरुआत की गई है. इस स्कॉलपशिप स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश के पांच छात्रों को यूके की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एक साल के मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

स्कॉलरशिप में क्या-क्या कवर होगा? 

यह स्कॉलरशिप स्कीम आगामी तीन शैक्षणिक वर्षों तक हर साल पांच छात्रों को दी जाएगी. इसकी शुरुआत इसी साल से हो रही है. इस छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस, रिसर्च और परीक्षा शुल्क, रहने का खर्च और हवाई यात्रा का खर्च भी शामिल होगा. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को 'ग्लोबल लीडरशिप रोल्स' के लिए युवाओं को तैयार करने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया. उन्होंने कहा कि यह योजना छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च और नेतृत्व के अवसर प्रदान करेगी. इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को विश्व स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

सरकार और यूके मिलकर उठाएंगे खर्च

इस योजना के तहत प्रति छात्र कुल खर्च लगभग £38,000 से £42,000 (लगभग 45-48 लाख रुपये) होगा. इसमें से उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 23 लाख रुपये (£19,800) का खर्च उठाएगी, जबकि बाकी आधी राशि यूके का विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) वहन करेगा. 

इस MoU पर हस्ताक्षर के दौरान भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि यह पहल भारत-यूके संबंधों को और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि लखनऊ में इस एमओयू पर हस्ताक्षर करना एक सम्मान की बात है. अगले तीन वर्षों तक हर साल यूपी के पांच छात्र यूके में पूर्ण छात्रवृत्ति पर पढ़ाई करेंगे.

    follow whatsapp