फिरोजाबाद: यूपी सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज

फिरोजाबाद जिले के जसराना थाने की पुलिस ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर अभद्र टिप्पणी के मामले में एक ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ…

यूपी तक

• 09:29 AM • 22 Aug 2022

follow google news

फिरोजाबाद जिले के जसराना थाने की पुलिस ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर अभद्र टिप्पणी के मामले में एक ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि हाथवंत ब्लॉक के प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ जसराना निवासी राजेश अली ने पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें एक ऑडियो के हवाले से आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख यादव ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये अभद्र टिप्पणी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

उन्‍होंने बताया कि तहरीर के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम एवं सोशल मीडिया अधिनियम के तहत सुरेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

CM योगी के शिक्षा सलाहकार नामित हुए यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह

    follow whatsapp