ईरान की फाइजा ने एक साल पहले मुरादाबाद के दिवाकर से की थी शादी, अब वो इस बात को लेकर हैं परेशान

Iran and Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच जारी मौजूदा तनाव ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मुरादाबाद में रह रहीं ईरानी मूल की फाइजा इस तनाव को लेकर बेहद परेशान हैं. जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?

Faiza and Diwakar

जगत गौतम

• 11:39 AM • 18 Jun 2025

follow google news

Iran and Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच जारी मौजूदा तनाव ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है. इसका असर अब भारत में भी दिखने लगा है. दरअसल, मुरादाबाद में रह रहीं ईरानी मूल की फाइजा इस तनाव को लेकर बेहद परेशान हैं. फाइजा के परिजन ईरान के हम्दान इलाके में रहते हैं, जिनसे पिछले कई दिनों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसे में फाइजा काफी परेशान हैं और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है कि वे ईरान और इजरायल के बीच शांति बहाल कराने में मध्यस्थता करें, ताकि बेगुनाह लोगों की जान बचाई जा सके. 

यह भी पढ़ें...

एक साल पहले हुई थी शादी, अब मुरादाबाद में रहती हैं फाइजा

बता दें कि ईरान की रहने वाली फाइजा ने एक साल पहले मुरादाबाद के दिवाकर से शादी की थी. शादी के बाद से वह अपने पति के साथ मुरादाबाद में ही रहती हैं. उनके पति दिवाकर एक यूट्यूबर हैं और अपना कैफे भी चलाते हैं. मुरादाबाद में रहते हुए भी, अपनी जन्मभूमि ईरान में चल रहे युद्ध ने फाइजा को बुरी तरह प्रभावित किया है।

परिवार से संपर्क टूटा, डर के साये में जी रहे परिजन

फाइजा की चिंता का मुख्य कारण ईरान में रहने वाले उनके माता-पिता, भाई-बहन और भाभी से पिछले कई दिनों से संपर्क न हो पाना है. फाइजा ने बताया कि उनका अपने परिजनों से कभी-कभी संपर्क हो भी जाता है, तो नेटवर्क की समस्या के कारण ठीक से बातचीत नहीं हो पाती. फाइजा का परिवार ईरान के हम्दान क्षेत्र में रहता है, जहां युद्ध के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.  वहां की आम जनता हर पल डर के साये में जी रही है और उन्हें हर समय जान का खतरा महसूस हो रहा है. 

फाइजा का कहना है कि युद्ध सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी लोगों को नुकसान पहुंचाता है. वह खुद इस समय ईरान नहीं जा सकतीं और उन्हें उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद हालात ठीक हो जाएंगे और युद्ध थम जाएगा.

फाइजा ने की पीएम मोदी से भावुक अपील

जब मीडिया ने फाइजा से उनके परिवार की स्थिति और ईरान के मौजूदा हालात को लेकर बात की तो वे बेहद भावुक हो गईं.  उन्होंने दुख जताया कि कई दिनों से अपने परिजनों की आवाज तक नहीं सुन पाई हैं. फाइजा ने भारत सरकार से गुजारिश की है कि इस युद्ध को रोकने के लिए कोई पहल की जाए. 

उनकी खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वे दोनों देशों के नेताओं से संवाद करें और शांति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाएं. फाइजा को पूरा विश्वास है कि अगर मोदी जैसे प्रभावशाली नेता मध्यस्थता करते हैं, तो युद्ध को रोका जा सकता है और अनगिनत बेकसूर लोगों की जान बचाई जा सकती है. 

बातचीत के दौरान फाइजा के पति के मोबाइल पर भारत में रह रहे उनके एक मित्र की ईरान से वीडियो कॉल आई, लेकिन खराब नेटवर्क के कारण आवाज नहीं आ पाई और बात नहीं हो सकी. उस कॉल में भी चिंता और डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था.  ईरानी मूल की फाइजा प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था, तो उन्होंने ईरान में अपने परिवार वालों के साथ उनका जन्मदिन भी मनाया था. 

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद के इमरान ने 23 साल की लड़की को किया प्रेगनेंट, फिर अबॉर्शन कारकार किया ये कांड

    follow whatsapp