योगी सरकार 2.0  के बजट पर पूरे यूपी की निगाह, जानिए इसमें क्या-क्या होगा खास और क्या होंगे बड़े ऐलान?

UP Vidhansabha Session : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 आज अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर पूरे उत्तर प्रदेश की निगाह है.

CM Yogi Adityanath

समर्थ श्रीवास्तव

20 Feb 2025 (अपडेटेड: 20 Feb 2025, 12:16 PM)

follow google news

UP Budget Session Updates: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 आज अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर पूरे उत्तर प्रदेश की निगाह है. माना जा रहा है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लिए करीब 8 लाख करोड़ रुपये (8 lakh crore budget) का बजट पेश करेगी. इस बजट में उत्तर प्रदेश सरकार 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि योगी सरकार के इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही बजट में साल 2022 विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे.

धार्मिक पर्यटन और शिक्षा पर भी होगा ध्यान

उम्मीद जताई जा रही है कि योगी सरकार के इस बजट में बुनियादी विकास, तकनीकी उन्नयन, कृषि, और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा, धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के लिए भी बजट में प्रावधान किया जाएगा.

एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भी बड़ी राशि की घोषणा की जा सकती है. विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जिसकी लागत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, खेल को लेकर किन-किन जिलों सो सौंगात मिलती है और क्या कदम उठाए जाते हैं, इसपर भी सभी की नजर बनी रहेगी. 

बता दें कि 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में योगी सरकार बजट में हर वर्ग और हर पेशे को साधने की कोशिश कर सकती है. 
 
 

    follow whatsapp