UP Weather Update: अगस्त में क्या आपका शहर रहेगा ठंडा? यूपी में मॉनसून के बीच तापमान पर IMD ने किया बड़ा ऐलान

UP Weather Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना आधा सफर पूरा कर लिया है और अब दूसरे पड़ाव (अगस्त-सितंबर) के लिए मौसम विभाग ने अपना नया पूर्वानुमान जारी किया है. यह नई जानकारी पूरे प्रदेश के लिए राहत और सतर्कता दोनों का संदेश लेकर आई है.

UP Weather Update

यूपी तक

• 12:16 AM • 01 Aug 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का सफर अभी बाकी है और मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान संकेत दे रहा है कि आने वाले महीने सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि कई हिस्सों में खुशनुमा ठंडक भी लेकर आएंगे. मॉनसून का दूसरा चरण अब पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है. खासकर पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में जहां तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

तापमान का कैसा रहेगा खेल?

सबसे बड़ी खबर पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के लिए है. अगस्त महीने के दौरान इन इलाकों में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, जिससे यहां का मौसम काफी सुहावना रहेगा. दूसरी ओर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है. यह पूर्वानुमान साफ तौर पर दर्शाता है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा, और पश्चिमी व दक्षिणी हिस्से में बारिश के साथ-साथ खुशनुमा मौसम भी दस्तक देगा.

मॉनसून का दूसरा चरण (अगस्त-सितंबर) और बदलता मौसम

मौसम विभाग के मॉनसून मिशन और अन्य जलवायु मॉडलों से मिले संकेतों के आधार पर प्रशांत और हिंद महासागर में बन रही स्थितियों को देखते हुए, प्रदेश में मॉनसून का दूसरा चरण कुछ इस तरह रहेगा.

कैसा रहेगा बारिश का हाल?

अगस्त से सितंबर के दौरान, बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सबसे पूर्वी हिस्सों में बारिश लगभग सामान्य रहने की उम्मीद है. वहीं, प्रदेश के बाकी ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है, जो किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का दूसरा चरण कैसा रहेगा, अगस्त में होगी ज्यादा या कम बारिश? मौसम विभाग ने किया बड़ा ऐलान

    follow whatsapp