UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस साल के मॉनसून के पहले पड़ाव (जून-जुलाई) का लेखा-जोखा सामने आ गया है और अब मौसम विभाग ने आने वाले अगस्त और सितंबर महीनों यानी मॉनसून के दूसरे चरण को लेकर भी अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है. यह नई जानकारी प्रदेश भर के किसानों और आम जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहा मॉनसून का पहला चरण (जून-जुलाई)
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मॉनसून के शुरुआती दो महीनों (जून-जुलाई) में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलग-अलग हाल रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औसत से 21% ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जहां कुल 385.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसत से 21% कम, यानी 304.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई. पूरे प्रदेश की बात करें तो कुल मिलाकर 356.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य औसत से 6% कम है, जिसे सामान्य ही माना जाता है. जिलों की बात करें तो ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 852.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो उसके औसत से 125% अधिक है. वहीं, राजधानी लखनऊ में औसत (317.3 मिलीमीटर) से 26% कम, यानी 234.9 मिलीमीटर ही बारिश हुई.
मॉनसून के दूसरे चरण (अगस्त-सितंबर) का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने अपने मॉनसून मिशन और अन्य जलवायु मॉडलों के आधार पर बताया है कि प्रशांत महासागर में बनी 'तटस्थ निनो' की स्थिति मॉनसून के बचे हुए समय (जून से सितंबर) में भी बनी रहेगी. साथ ही, हिंद महासागर में 'तटस्थ हिन्द महासागरीय द्विध्रुव' की स्थिति मॉनसून खत्म होते-होते 'नकारात्मक आईओडी' में बदल सकती है. इन स्थितियों को देखते हुए:
बारिश: अगस्त से सितंबर के दौरान, बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सबसे पूर्वी हिस्से में लगभग सामान्य बारिश होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के बाकी ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
तापमान: अगस्त महीने में प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. जबकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में यह सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है. यह पूर्वानुमान दर्शाता है कि आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहेगा, खासकर पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में ठंडक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में कल बारिश होगी धमाकेदार... मॉनसून की चपेट में आएंगे ये 20 जिले
ADVERTISEMENT
