लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में कल बारिश होगी धमाकेदार... मॉनसून की चपेट में आएंगे ये 20 जिले

यूपी तक

अगस्त की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने 1 अगस्त के लिए मूसलधार वर्षा की चेतावनी दी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

अगस्त 2025 की शुरुआत उत्तर प्रदेश के लिए तेज बारिश, गरज-चमक और वज्रपात के खतरे के साथ हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 1 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है.
 

2

2/6

आईएमडी के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, खासकर पश्चिमी जिलों जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बरेली, पिलीभीत और संभल में भारी बारिश हो सकती है.
 

3

3/6

वहीं मध्य, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. इसमें लखनऊ, बाराबंकी, आजमगढ़, अयोध्या, सीतापुर, हरदोई जैसे इलाके भी शामिल हैं.
 

4

4/6

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को मॉनसून रेडार द्वारा चिन्हित किया गया है, जहां बारिश तेज होकर जनजीवन को प्रभावित कर सकती है.
 

5

5/6

मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि बारिश के दौरान बिजली गिरने और तूफानी हवाओं से बचाव हेतु सतर्कता आवश्यक है. विद्युत उपकरणों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षित स्थान पर रहें.
 

6

6/6

राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज हो रही हैं, इसलिए आईएमडी के अपडेट्स और मौसम अलर्ट्स नियमित रूप से चेक करना महत्वपूर्ण है ताकि किसी भी स्थिति से पहले तैयारी की जा सके.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp