बाराबंकी में इस हाल में मिली महिला सिपाही की बॉडी, ऐसे हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला सिपाही का शव हाईवे किनारे संदिग्ध हालत में मिला है. मृतका ने 2024 में हरदोई के एक सिपाही पर रेप का केस दर्ज कराया था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/5

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के अपराधियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है जो अब सीधे पुलिसकर्मियों को भी टार्गेट कर रहे हैं. बता दें कि सुबेहा थाने की एक महिला सिपाही का शव मसौली थाना क्षेत्र के नजदीक मिलने से इलाके में खलबली मच गई है.
 

2

2/5

यह शव बुधवार सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया, जिससे घटना की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
 

3

3/5

पुलिस ने वर्दी पर लगी नेम प्लेट से मृतका की पहचान विमलेश के रूप में की है जो सुबेहा थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी. 
 

4

4/5

बाराबंकी एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतका ने साल 2024 में हरदोई के एक सिपाही के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था. अब पुलिस हत्या की सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है.
 

5

5/5

फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सबूत एकत्रित किए गए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जो मौत के कारणों को स्पष्ट करेगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp