Up weather Update: यूपी में कल बारिश का महा अलर्ट, 30 जुलाई को तमाम जिलों में बारिश का तांडव, देखें अपडेट
भारतीय मौसम विभाग ने 30 जुलाई 2025 के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों तक पूर्वी, मध्य और पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है और मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 30 जुलाई की सुबह से 31 जुलाई की सुबह तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है.

2/6
पूर्वी और मध्य यूपी के जिलों जैसे गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, बलरामपुर, अयोध्या और लखीमपुर खीरी समेत करीब दो दर्जन जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है.

3/6
बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका भी कई जिलों में बनी हुई है. खासकर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी यूपी में वज्रपात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

4/6
सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत जैसे जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

5/6
नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे बारिश और बिजली के दौरान घरों में ही रहें और ज़रूरी होने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़ा न हों.

6/6
अगले 24 घंटे प्रदेश में भीगने वाले हैं, ऐसे में बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और बारिश से बचाव के इंतज़ाम पहले से कर लें.