कड़ाके की ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक रहेंगे बंद

गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों की अगले तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी.

लखनऊ: मुस्लिम छात्रों की संख्या थी ज्यादा तो सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते थे नमाज! हुआ एक्शन

भूपेंद्र चौधरी

• 03:24 PM • 02 Jan 2024

follow google news

पूरा यूपी भीषण ठंड की चपेट में है. बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों की अगले तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी. 3 जनवरी से 6 जनवरी तक 8वीं तक के छात्रों का अवकाश रहेगा. वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की नियमित रूप से क्लासेज चलती रहेंगी.

यह भी पढ़ें...

कल का कैसा रहेगा मौसम?

2 और 3 जनवरी को यूपी का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.

IMD के अनुसार, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इन जिलों में गलन भरी ठंड का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन और झांसी के इलाकों में जमकर ठंड पड़ने की संभावना है.

    follow whatsapp