Vikas Divyakirti Announcement On Delhi Coaching Tragedy: दिल्ली के राजेंद्र नगर की कोचिंग की बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भरने से स्टूडेंट्स की मौत का मामला अभी भी गरमाया हुआ है. इस मामले में स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट के बीच सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले सेलिब्रिटी टीचर्स जैसे विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा भी छात्रों के निशाने पर हैं. इस बीच कोचिंग संस्थान स्टूडेंट्स की मदद के लिए अलग-अलग ऑफर लेकर सामने आए हैं. ऐसा ही एक ऑफर Drishti IAS के विकास दिव्यकीर्ति की तरफ से भी स्टूडेंट्स की मदद के लिए दिया गया है. विकास दिव्यकीर्ति ने 2 बड़े ऐलान किए हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
ADVERTISEMENT
Drishti IAS के आधिकारिक एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शुक्रवार को एक पोस्ट की गई. इस ट्वीट में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ. यह चारों बच्चों के परिवारर के लिए कठिन समय है और कोचिंग का दावा है कि वह उन परिवारों के दुख के साथ है.
विकास दिव्यकीर्ति की ओर से मदद के 2 ऐलान जान लीजिए
इसमें आगे लिखा गया है कि, 'दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे.' इसके अलावा मदद का एक दूसरा ऑफर भी है. ये ऑफर Rau's IAS (जिसके बेसमेंट में बच्चों की मौत हुई) में पढ़ने वाले मौजूदा स्टूडेंट्स के लिए है.
दृष्टि और विकास दिव्यकीर्ति की तरफ से इनके लिए दिए गए ऑफर में कहा गया है, 'Rau's IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे. जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं.'
Drishti IAS के इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई की शाम को राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट के अंदर बारिश का पानी घुस गया. इस हादसे में यूपी की श्रेया यादव के अलावा तान्या सोनी और नेविन डेल्विन नामक तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इसके बाद से स्टूडेंट्स यहां धरनारत हैं. इस मामले में राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को अरेस्ट करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
