विकास दिव्यकीर्ति की Drishti IAS के बेसमेंट सेंटर पर ऐक्शन, पर स्टूडेंट्स इस बात के लिए अड़े
Vikas Divyakirti Drishti IAS News: UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग कंपनी 'दृष्टि IAS' को एक बड़ा झटका लगा है. प्रशासन ने सोमवार को नेहरू विहार स्थित वर्धमान मॉल में बने दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.
ADVERTISEMENT

Vikas Divyakirti Drishti IAS News
Vikas Divyakirti Drishti IAS News: दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की मौत के बाद से देश की राजधानी का माहौल गर्म है. छात्र सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर कर रहे हैं. इन सब के बीच मशहूर UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग कंपनी 'दृष्टि IAS' को एक बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने सोमवार को नेहरू विहार स्थित वर्धमान मॉल में बने दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. प्रशासन ने दृष्टि IAS के अलावा 29 जुलाई को वजीराम IAS इंस्टीट्यूट, वजीराम एंड रवि इंस्टीट्यूट और वजीराम एंड IAS हब, और श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट को भी सील किया है.









