Cyclone Montha Update: IMD ने चक्रवाती तूफान 'मोंथा' को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट! यूपी में अगले 2-3 दिन दिखेगा ऐसा असर

IMD ने बंगाल की खाड़ी में 'मोंथा' साइक्लोन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अगले 2-3 दिन यूपी में बेमौसम बारिश, तेज हवा और गरज चमक के आसार. पूरी खबर पढ़ें.

Cyclone Montha

यूपी तक

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 07:30 PM)

follow google news

Cyclone Montha Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'मोंथा' को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह तूफान आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के बीच 28 अक्टूबर की शाम या रात में टकराएगा. IMD के मुताबिक मोंथा की रफ्तार 90-100 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है और तूफानी झोंकों के साथ 110 किमी/घंटा को पार कर सकती है. इस दौरान तटीय इलाकों में भारी बारिश, तूफानी हवाएं और अंडमान से लेकर पूर्वी तट तक कई इलाकों पर इसका असर रहेगा.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मोंथा और अरब सागर में बने दबाव से अगले 2-3 दिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बेमौसम बारिश के आसार बन गए हैं. यूपी के मौसम में भी अचानक बदलाव आएगा. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. अगले 2-3 दिन मौसम में बार-बार बदलाव संभव है, जिससे तापमान भी प्रभावित रहेगा.

मौसम विभाग के लखनऊ आंचलिक केंद्र ने यूपी में अगले दो दिनों तक उन इलाकों का वेदर मैप दिया है जहां बारिश पड़ने की संभावना है. इसे यहां नीचे दिए गए एक्स पोस्ट में देखा जा सकता है.

 

इन हालातों के बीच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तटीय हिस्सों में अगले 48 घंटे में सबसे अधिक तेजी से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश दर्ज की जाएगी. मुंबई, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान, एमपी और यूपी में बुधवार तक बेमौसम बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. ऐसे मौसम में सावधानी बरतें, खासकर पुरानी इमारतों, खुले मैदानों, या खेतों में रात-रात भर मवेशी और सामान न खुला रखें. मौसम में अचानक बदलाव से जन-धन की हानि की आशंका बनी रहती है.


ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 31 अक्टूबर तक इन 25 जिलों में होगी बेमौसम बारिश... ऐसा हो जाएगा तापमान

    follow whatsapp