UP News: कोरोना यानी कोविड-19 ने एक बार फिर देश में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कोरोना केस सामने आ रहे हैं, उससे एक बार फिर कोविड-19 डराने लगा है. देश के कई राज्यों में कोविड के केस सामने आ रहे हैं. लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब कोरोना ने उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद से कोरोना के मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद में 4 तो वहीं नोएडा में 1 कोविड केस ने स्वास्थ्य विभाग को चेताया है. फिलहाल सभी कोरोना केसों पर निगरानी रखी जा रही है.
गाजियाबाद में 4 कोरोना मामले
गाजियाबाद में 4 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 मरीजों का होम आइसोलेशन में रखा गया है और 1 मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. जो 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से एक 18 साल की युवती भी है. युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी. जब युवती का टेस्ट करवाया गया तो वह कोविड पॉजिटिव आया.
गाजियाबाद के वसुंधरा में भी एक पति-पत्नी कोविड संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों 13 मई के दिन बैंगलोर से गाजियाबाद आए थे. तभी से इन्हें भी खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत थी. इनका भी टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया है. इसी के साथ वैशाली निवाली एक 37 साल की महिला भी कोविड संक्रमित पाई गई है. उसे भी खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण थे.
नोएडा में 55 साल की महिला को हुआ कोरोना
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-110 में रहने वाली 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि महिला को हल्के लक्षण महसूस हुए थे, जिसके बाद वह निजी अस्पताल में जांच के लिए पहुंची थी. वहां वह कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की पहचान कर रहा है, जो महिला के संपर्क में आए थे. महिला के परिजनों की भी कोविड जांच करवाई जा रही है.
नोएडा सीएमओ ने ये बताया
नोएडा सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया, जिला अस्पताल में टेस्टिंग शुरू की जा रही है. जिले में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है और जल्द ही और अधिक सैंपल जांच शुरू की जाएगी. इसके साथ ही सीएमओ नरेंद्र कुमार ने जनता से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
