ग्रेटर नोएडा में फिर दिखा डॉग टेरर! स्कूल जा रहे मासूम पर लिफ्ट में किया अटैक, देखें

ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी से सामने…

अरुण त्यागी

• 07:24 AM • 16 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी से सामने आया है.

यहां स्कूल जा रहे बच्चे पर डॉगी ने लिफ्ट में अचानक हमला कर दिया.

इस हमले में डॉगी ने बच्चे के हाथ में 3 जगह काटा है. इस हमले से बच्चा काफी सहम गया.

गौर करने वाली बात यह भी है कि मालिक के हाथ में डंडा होने के बाद भी पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया.

कुत्ते के हमला का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल हो गया.

अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp