यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में इन दिनों उमस भरी गर्मी का मौसम है. अब लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. दरअसल, मौसम विभाग ने…

यूपी तक

• 12:43 PM • 16 Aug 2023

follow google news

यूपी में इन दिनों उमस भरी गर्मी का मौसम है. अब लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. दरअसल, मौसम विभाग ने यूपी में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. 16, 17 और 18 अगस्त को यूपी के कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, 16, 17 और 18 अगस्त को शाहजहांपुर, बिजनौर, शामिली, मेरठ, संभल, बदायूं, बरेली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है.

    follow whatsapp